साथ मे हज़ारीबाग सांसद श्री मनीष जायसवाल जी के साथ साथ आजसू भाजपा के बड़ी संख्या मे कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे.
केरेडारी/हजारीबाग:- बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के संयुक्त उम्मीदवार बनाए जाने के बाद श्री रौशनलाल जी आज पहली बार बड़कागांव विधानसभा का दौरा माँ अष्टभुजी के दरबार मे सपरिवार पूजा अर्चना कर शुरुआत की, उनके साथ मुख्य रूप से हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री मनीष जायसवाल जी भी मौजूद थे,इस क्रम मे जगह जगह लोगों ने जोरदार स्वागत कर उनके जीत को प्रचण्ड रूप देने का संकल्प लिया, साथ ही श्री रौशनलाल जी के प्रति पूर्ण विश्वास जताते हुए भारी मतों से जिताकर इस क्षेत्र के विधायक बना कर वर्तमान हेमंत सरकार के कुशासन से मुक्त कर एक साफ सुथरी नई सरकार बनाने के मार्ग को परसस्त करने की शुरुआत बड़कागाँव से ही करने का बिगुल फुक दिया , इस मौके पर आजसू भाजपा के बड़कागांव और केरेडारी प्रखण्ड के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे |