आजसू पार्टी के केरेडारी युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष को 2 महीना से गुमराह कर रखा गया |

आचार संहिता लगने के पहले जारी की अपना बयान। के साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन जागेशवर कुमार।

केरेडारी /हजारीबाग :- मैं जागेशवर कुमार पिछले कई वर्षों से आजसू पार्टी में ईमानदारी से कार्य कर रहा हूं या पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ सक्रिय था मेरी निष्ठा एवं कर्मठता देखकर आजसू पार्टी में मुझे केरेडारी प्रखंड के युवा मोर्चा अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी तथा पंचायत प्रभारी बारियातू के पद पर दायित्व भी दिया गया है। आज भी मैं इस पार्टी से खुश हूं और पार्टी के नाम के लिए बेहतर कार्य कर रहा हूं और भविष्य में भी करता रहूंगा वजह यह है कि हमारे पार्टी के केंद्रीय महासचिव आदरणीय रोशन लाल चौधरी के द्वारा तेली समाज के प्रति कुछ भी बातें बोला नहीं गया था साजिश के तहत जो बयान लिखवाया गया की तेली समाज मुझे वोट नहीं करता है और आजसू पार्टी को तेली का वोट नहीं चाहिए यह बिल्कुल गलत है ऐसा कुछ भी माननीय भावी विधायक रोशन लाल चौधरी के द्वारा कभी भी ठेस युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष के साथ नहीं किया गया है। और हमको लगता है कि इस पार्टी के कोई भी कार्यकर्ता भविष्य में भी इस समाज के प्रति कभी भी गलत नहीं कहेंगे। उपरोक्त में लिखी बातें को मैं ध्यानपूर्वक से पढ़कर तथा खुद से टाइपिंग कर होशो- हवाश के साथ साजिश के तहत फसा कर जो इस्तीफा दिलवाने का कार्य किया गया था उसे में मंजूर नहीं करता हूं।

अतः मुझे साजिश के तहत जब से मैं आजसू पार्टी के सदस्यता ग्रहण किया हूं एवं पदभार लिया हूं तब से मेरे ऊपर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फसाने का प्रयास करते जा रहा है जो अभी तक सफल नहीं हो पाया और कुछ झूठा केस में फसाया भी गया तो, उस केस से मुझे निर्दोष साबित कर दिया गया क्योंकि मैं एक पत्रकार हूं और सरकारी लाभ दिलवाने के लिए यहां के ग्रामीणों से कुछ व्यक्तियों ने जो मुझे फसाने का साजिश किया था उन लोगों के द्वारा लाभ दिलाने के नाम पर पैसा एठा जाता है। और गलत कार्य भी किया जाता है। जिससे युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष को सहा नहीं गया और पत्रकारिता के क्षेत्र में रहकर आवाज को उठाने का कार्य किया जाता रहा है कई वर्षों से, कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए ये सब साजिश के तहत फसा कर डरा धमका करके और मुझे जान से करने की धमकी दी गई वह भी ऐक-47 हथियार के साथ जो हम केरेडारी थाना में सनहा भी दर्ज करवाए हैं सनहा नंबर है SDN/0017 कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आजसू पार्टी को बदनाम करने के लिए चाहत थी जो, वह भी सफल नहीं हुआ। क्योंकि मुझे 2 महीना से गुमराह कर रखा गया था लेकिन मुझे जबरन जब से इस्तीफा दिलवाने का कार्य करवाया गया तब से मैं कोई भी पार्टी का सदस्यता नहीं लिया हूं और ना ही पट्टा पहना हूं और पुनः फिर मैं जिस घर में था उस घर में विराजमान किया हू।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top