जेएसएलपीएस के कार्यो का किया समीक्षा बैठक |

बरहरवा/साहिबगंज।झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,पलाश बड़हरवा के सौजन्य से जेएसएलपीएस सभागार में शनिवार को सभी कर्मी एवं जेंडर सीआरपी की समीक्षा तथा आगे की कार्ययोजना हेतु बैठक बीपीएम फैज आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान पिछले महीने के किये गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा, लोकोस में नए सदस्यों को जोड़ने की स्तिथि,बैंक खाता खुलवाने की प्रगति,बैंक क्रेडिट लिंकेज,बीमा योजना की प्रगति,दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं आरसेटी के तहत बेरोजगार युवक एवं युक्तियों की भेजने की समीक्षा,लखपति दीदी का आजीविका रजिस्टर का इंट्री,आजीविका गतिविधि बिंदुओं पे विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया साथ ही साथ छूटे हुए परिवारों एवं मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की दीदियों को सखी मंडलो से जोड़ने,सखी मंडल,ग्राम संगठन,उत्पादक समूह और संकुल संघ का नियमित बैठक करवाना तथा खाता बही अपडेट करने,बीमा क्लेम सेटलमेंट,सखी मंडल के सदस्यों को मुद्रा ऋण दिलवाने,दीदियों को दीदी बाड़ी योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना और पशुपालन से जोड़ना,फूलों झानो आशिर्वाद अभियान के तहत दीदियों को वैकल्पिक रोज़गार से जोड़ना इत्यादि बिन्दुओ पर प्रगति लाने का सभी को निर्देश दिया गया।

फैज आलम एवं सतीश कुमार के द्वारा जेंडर सीआरपी के कार्य एवं जिम्मेवारी, सामाजिक विकास कार्यक्रमो पर विस्तारपूर्वक अहम जानकारी दी गई, साथ ही साथ बदलाव मंच,बदलाव दीदी,घरेलू हिंसा,लैंगिक समानता,महिलाओं को अपने अधिकार और हक,महिलाओं से संबंधित जैसे बाल विवाह,दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा,शिक्षा अधिकार,डायन उन्मूलन आदि विषयों के बारे में सभी को जागरूक किया गया एवं जेएसएलपीएस के द्वारा चल रहे विभिन्न योजनाओं का जानकारी दिया गया। मौके परइस बैठक में प्रभारी जिला प्रबंधक एसडी सतीश कुमार,बीएपी पवन कुमार,सभी सामुदायिक समन्वयक,आईपीआरपी,डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं सभी पंचायतो में कार्यरत जेंडर सीआरपी इत्यादि उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top