साहिबगंज।बरहरवा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने शनिवार को कालू पंचायत के सिरसिंन में 100 केवी ट्रांसफार्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया,जिससे स्थानीय ग्रामीणों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की समस्या से निजात मिलेगी, तत्पश्चात उन्होंने स्थानीय दर्जनों ग्रामीणों के बीच कम्बल बितरण भी किया ,इस दौरान उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए जगह जगह गरीब व असहाय लोगों के बीच कम्बल का बितरण किया जा रहा है,हम और काँग्रेस के सभी कार्यकर्तागण लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं का अवलोकन करते रहते है अगर किसी प्रकार की समस्या होती है तो जरूर सूचित करें हर सम्भव मदद का प्रयास किया जाएगा।अन्यथा प्रत्येक गुरुवार को बरहरवा प्रखंड कार्यालय स्थित बिस सूत्री कक्ष में जनता दरबार के माध्यम से भी अपनी समस्याओं को लेकर आ सकते है ,हर सम्भव मदद की जायेगी।हमारी नवनिर्वाचित विधायिका निसात आलम का एक ही उद्देश्य है लोगों की समस्याओं का हर सम्भव समाधान जिसे काँग्रेस के हर एक कार्यकर्ता सफल बनाने के लिए प्रतिबध्द है ,मौके पर सैकड़ो स्थानीय ग्रामीणों सहित काँग्रेसी कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
![](https://jharkhandvani.com/wp-content/uploads/2025/02/68fd1bf4-9f13-46f1-b9b2-a54483ad40c8-1024x669.jpg)