ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा को लेकर उप विकास आयुक्त ने किया कटकमसांडी प्रखंड का दौरा, दिए कई आवश्यक निर्देश |

हजारीबाग:- उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद ने आज बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की।उप विकास आयुक्त ने प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी,सीडीपीओ, एमओआईसी,बीपीओ, बीसी, जेई,एई,रोजगार सेवक के साथ स्वास्थ्य,आईसीडीएस, जेएसएलपीएस,मनरेगा, पीएम आवास, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन एवं 15वें वित्त आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सकों का रोस्टर आदि को नोटिस बोर्ड में स्पष्ट रूप से उल्लेख करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हेतु 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का अनुरोध किया इस पर उप विकास आयुक्त ने विद्युत अभियंता से बात कर अग्रतर करवाई करने की बात कही।
आईसीडीएस की समीक्षा के क्रम में उन्होंने सहायिका,सेविका आदि के रिक्त पदों की जानकारी ली।डीडीसी ने विशेष रूप से पीएम आवास योजना के नए लक्ष्य के अनुरूप योग्य लाभुकों का चयन कर आवास स्वीकृत करने की कारवाई पर जोर देने का निर्देश दिया। वहीं मनरेगा की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि 2022 से पहले की पुरानी योजनाओं को या तो पूर्ण करें नहीं तो उसे बंद कर दें। साथ ही प्रत्येक ग्राम में कम से कम पांच योजनाओं संचालित जरूर करें। आगे उन्होंने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के कार्यों पर शिथिलता बरतने वाले पांच रोजगार सेवकों पर नाराजगी स्पष्टीकरण जारी का निर्देश दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top