पाकुड़ :( महेशपुर ) विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और राज्य में गठबंधन की सरकार बन चुकी है. महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने जीत दर्ज करते हुए अपना रुतबा कायम रखा है. प्रोफेसर स्टीफन मरांडी का झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी में काफी अहम कद माना जाता है. वे पार्टी के सीनियर नेता है और क्षेत्र के लोकप्रिय नेता भी है. लेकिन उम्र के चढ़ाव के कारण उनकी एकमात्र संतान उपासना मरांडी उनकी राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए तैयार नजर आ रही है. चुनाव से पूर्व ही उपासना मरांडी ने अपने पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए उनके इर्द-गिर्द रह रही है. चुनाव जीतने के बाद भी अक्सर कार्यक्रम को उपासना मरांडी ही संभाल रही है. साथ ही महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में वे बहुत ही कम समय के अंदर लोगों के बीच लोकप्रिय होती हुई नजर आ रही है. उपासना मरांडी ने बी टेक ब्रिस्टॉल यूनाइटेड किंगडम (लंदन )एवं ऍमटेक बी आईटी मेसरा से पढ़ाई की है.
उच्च स्तरीय पढ़ाई करने के कारण उनके अंदर भारतीय संस्कृति एवं कुशल नेतृत्व वाली व्यक्तित्व नजर आता है. वह काफी मिलनसार और खुश मिजाज नजर आती है. शायद इसी के कारण बहुत ही कम समय के अंदर अपने क्षेत्र में लोकप्रिय होती हुई नजर आ रही है. निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में उनकी यह खूबी उनके पिता के विरासत को संभालने के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. वैसे तो राजनीति में कामयाबी पाने के लिए जमीनी स्तर पर लोगों के बीच में जाते हुए लोगों के दिलों में बसना पड़ता है और शायद यह खूबी वह बखूबी जानती है और इस खूबी को जमीनी स्तर पर आजमाते हुए आने वाले दिनों में राजनीतिक गलियारों में अपना चेहरा आजमाना चाहती है. बहुत जल्द लोगों के अंदर घुलमिल जाना यही खूबी शायद उनको आने वाले दिनों में एक चमकता हुआ सितारा बना सकती है.