पाकुड़ : लोकसभा आम चुनाव 2024 एवं विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान स्वीप के तहत उत्कृष्ट कार्य को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल, झारखंड संतोष कुमार गंगवार के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने इसका श्रेय जिले के सभी मतदाताओं, निर्वाचन कार्य में लगे सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक, सभी मतदान कर्मी, पुलिस के पदाधिकारी, चतरा से आये चुनाव कर्मियों,सभी कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मी, मास्टर ट्रेनर, सुरक्षा बलों के जवानों, वॉलिंटियर्स, जनप्रतिनिधियों और मीडिया बंधुओं को दिया तथा उनके निर्वाचन के दौरान अपने कर्तव्य के निर्वहन हेतु धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा निर्वाचन 2024 का स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वहन का श्रेय निर्वाचन कार्य के सभी स्टेकहोल्डर को जाता है। हम सब के सम्मिलित प्रयास से ही आज पाकुड़ को यह सम्मान प्राप्त हुआ है