चतरा:– सिमरिया में लगातार तीसरा दिन प्रशासन का अतिक्रमण पर बुलडोजर चला है। पहला दिन और दूसरा दिन सिमरिया चौक पर केशर हिंद भूमि पर किया गया अतिक्रमण को अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद,अंचलाधिकारी गौरव कुमार और थाना प्रभारी मानव मयंक के संयुक्त कारवाई से मुक्त कराया गया। यह अतिक्रमण मुक्त जेसीबी के सहारे किया गया। वहीं चौक के सिमरिया से हजारीबाग रोड,सिमरिया से टंडवा रोड,सिमरिया से देलहो रोड, सिमरिया बगरा रोड, सिमरिया से थाना रोड़ के पांचों मार्गो में किया गया अतिक्रमण को भी मुक्त कराया गया। अतिक्रमण पर लगातार खबरों को लेकर खाता नंबर 02 प्लॉट नंबर 76/77 रकबा 52 एकड़ मौजा बकचौमा को भी अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज के निर्देशानुसार अंचलाधिकारी गौरव कुमार राय की मौजूदगी में उक्त खाता प्लॉट गैरमजूरुआ भूमि पर जेसीबी चला कर पहले बाउंड्री को तोड़ा गया |