झामुमो प्रखंड अध्यक्ष उज्जवल सिंह चौपारण. आज पहुंचे. सीएम आवास केंद्रीय कमिटी की बैठक में. किए मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन जी से मुलाकात. और जल संसाधन मंत्री आदरणीय हफीजुल हसन. जी और केंद्रीय महासचिव आदरणीय विनोद पांडे जी मंत्री दर्जा प्राप्त फागुन बेसरा जी. केंद्रीय सचिव सह हजारीबाग जिला प्रभारी आदरणीय संजीव वेदियां जी .और केंद्रीय दिग्गज नेताओं को अध्यक्ष उज्जवल सिंह ने किए मुलाकात. आदरणीय मुख्यमंत्री ने और केंद्र के दिग्गज नेताओं ने कहा कि बरही विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा का संगठन तेजी से जो बढ़ रहा है और पूरे बरही विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा का संगठन झामुमो नेता उज्जवल सिंह के नेतृत्व मे बहुत ही मजबूत होते दिखाई दे रहा है सभी नेताओं ने आपस में चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे ही युवा नेता का बरही विधानसभा में जरूरत है ताकि आने वाला समय में बरही विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा का संगठन और भी मजबूत हो