केरेडारी /हजारीबाग:-लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित एनएच 22 के बरनी यादव पेट्रोल पंप के पास 20 जनवरी को दो हाईवे ट्रैकों के बीच हुई टक्कर केरेडारी प्रखंड के पांडू गांव निवासी सोहेल अंसारी की मौत हो गई थी इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआबजा विस्थापन और नौकरी की मांग को लेकर 36 घंटे तक केरेडारी कोल माइंस का काम रोक दिया गया था सोहेल अंसारी की मौत के बाद पांडू गांव के ग्रामीणों ने 20 जनवरी को उनका शव केरेडारी कोल माइंस के पास रखकर खनन और परिवहन समेत सभी कार्यों को बंद कर दिया था समस्या का समाधान के लिए पहुंचे स्थानीय विधायक रोशन लाल चौधरी, पगार ओपी थाना प्रभारी विक्की ठाकुर, केरेडारी कोल माइंस के एजीएम एसपी गुप्ता ट्रांसपोर्टर परवेज आलम , पांडू मुखिया प्रतिनिधि अंबानी मियां वरिष्ठ समाजसेवी समीम मियां और अन्य स्थानीय नेताओं व बुद्धिजीवी के सहमति पर अत: 6,50,000 नगद मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को एचपीसी ग्रेड में रोजगार और विस्थापन पर सहमति बनी इस समझौते के बाद ग्रामीणों ने शव को उठाया और खनन कार्य फिर से शुरू हुवा। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव,आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा एवं एनडीए कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।