चतरा:-सदर थाना क्षेत्र के होलमगड़ा कला गाव निवासी 22 वर्षीय समीर उर्फ़ गफूर की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार समीर उर्फ़ गफूर को सदर थाना क्षेत्र के कुल्लू मोड़ (तपेज ) मे एक अनियंत्रित पिकअप वाहन अपने चपेट मे लिया।जिससे युवक की मौत मौके पर हि हो गया ।इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।घटना की सूचना मिलते हि स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक का शव अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।घटना की जानकारी मिलते हि ग्रामीणों ने चतरा से हजारीबाग मुख्य पथ को तपेज मे जामकर दिया गया।घटना की सही से जाँच करने एंव हर संभव मदद करने की आश्वाशन के बाद जाम हटाया गया |