नाबालिक लड़का सहित चार चोर सिंचाई मशीन के साथ गिरफ्तार |

सेन्हा-लोहरदगा: रियाडा रोड में चोरी का सिंचाई मशीन के साथ एक लड़का का होने की गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया.तो उसने चोरी की घटना में संलिप्त होने का स्वीकार कर अन्य सहयोगियों के नाम का खुलासा किया. विदित हो कि सेन्हा थाना क्षेत्र से सिंचाई मशीन चोरी होने की मौखिक सूचना पूर्व में थाना प्रभारी अजित कुमार को प्राप्त हो रहा था.जिसे बढ़ते चोरी का अपराध पर अंकुश लगाने की स्वयं थाना प्रभारी और गस्ती दल द्वारा लगतार क्षेत्र में पुलिस नजर बनाई हुई थी.उसी क्रम में सेन्हा थाना क्षेत्र के रियाडा रोड में चोरी का सिंचाई मशीन के साथ एक लड़का का होने की सूचना पर सेन्हा पुलिस द्वारा कारवाई कर लड़का को धर दबोचा गया.जो चोरी में संलिप्त होने का बात बताया.वही सिंचाई मशीन के साथ बरही निवासी बालक बैठा का 20 वर्षीय पुत्र राहुल बैठा को पकड़ कर सेन्हा थाना लाया गया.जिसे पूछताछ करने पर चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए घटने में संलिप्त अन्य आरोपी साथियों का नाम का खुलासा किया.

जिसके निशानदेही पर सेन्हा पुलिस बरही निवासी कीर्तन उराँव का 24 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र उराँव,करमा उराँव का 19 वर्षीय पुत्र बाबूराम उराँव तथा एक नाबालिक लड़का छेदिया उराँव के 16 वर्षीय पुत्र अजित उरांव को गिरफ्तार किया गया.साथ ही इन लोगो के निशानदेही पर चोरी का सिंचाई मशीन खरीदार दुकानदार हमजा रेहान उम्र 25 वर्ष पिता मोहम्मद रेहान ग्राम राहत नगर थाना जिला लोहरदगा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत लोहरदगा जेल भेजा दिया गया.वही नाबालिक लड़का अजित उराँव को बाल सुधार गृह गुमला भेजा गया.इस संदर्भ में थाना प्रभारी अजित कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि चोरी घटना की गुप्त सूचना सत्यापन के पश्चात थाना कांड संख्या 05/25 दर्ज कर धारा 303(2),317(4) बी एन एस के तहत नाबालिक लड़का सहित चार युवक को गिरफ्तार कर नियम संगत कारवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.साथ ही उन्होंने कहा कि बरामद सभी सिंचाई मशीन की चोरी भंडरा थाना क्षेत्र के मसमनो पंचायत ग्राम से किया गया था

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top