छत्तरपुर: पलामू/बीते दिन को थाना छत्तरपुर गेट के सामने रोड पर समय करीब 3 बजे तक द्वितीय पाली में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड एवं वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जा रही थी।
घटना का विवरण: चेकिंग के क्रम में एक व्यक्ति बिना हेलमेट के काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर CG13N-1733) पर सवार होकर छत्तरपुर की ओर से रामगढ़ की तरफ आ रहा था। पुलिस बल को देखकर, उक्त व्यक्ति घबराकर गाड़ी मोड़कर वापस भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे दौड़ाकर गाड़ी सहित पकड़ा।
पूछताछ के दौरान, अभियुक्त लव कुमार रजक ग्राम खोढी निवासी ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की है। आगे पूछताछ में उसने जानकारी दी कि एक और चोरी की स्कूटी उसके घर में छुपा कर रखी गई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को बरामद कर लिया।अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है