विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास |

चतरा:– हंटरगंज थाना क्षेत्र के डुमरीकला पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तरवन में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोनिका कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ है इसके बाद मैं स्कूल पहुंची और थाना को सूचना दी। सोमवार की रात चोरों ने स्कूल ऑफिस का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया।लेकिन ताला व कुंडी तोड़ने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जग गये। लोगों के जगने की आवाज सुनकर चोर भाग गया और चोरी की प्लानिंग में पानी फिर गया।विद्यालय प्रधानाध्यक से सूचना मिलते ही हंटरगंज थाना पुलिस विद्यालय पहुंची लोगों से घटना की जानकारी ली फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।बताते चले कि 6 माह पूर्व में भी इसी स्कूल में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया था जिसमें विधालय के अध्ययन सामग्री, फूल HD TV,बेट मशीन, इत्यादि में हाथ साफ कर चुका था शायद यही उद्देश्य से फिर घटना का अंजाम देना चाहा लेकिन ग्रामीणों के जाग जाने के वजह से चोरों के प्लानिंग में पानी फिर गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top