सेन्हा-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कंडरा स्थित आदिवासी कला संस्कृति भवन में एचडीएफसी बैंक द्वारा वित्तपोषित एवं बायफ संस्था की ओर से क्रियान्वन द्वारा समग्र ग्रामीण विकास परियोजना हस्तांतरण समारोह आयोजित किया गया.एचडीएफसी बैंक द्वारा वित्तपोषित समग्र ग्रामीण परियोजना का मुख्य उद्देश्य है.गांव में ग्रामीण स्तर पर कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य,महिला सशक्तिकरण,प्रबंधन और आजीविका के नए संसाधनों को बढ़ावा देना है.वही परियोजना पिछले करीब तीन वर्षों से लोहरदगा जिले अन्तर्गत सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के 18 गांवों में लागू किया गया. इस निमित एचडीएफसी बैंक द्वारा हस्तांतरण समारोह में उप विकास आयुक्त लोहरदगा दिलीप सिंह शेखावत,बायफ संस्था के झारखण्ड राज्य प्रमुख धर्मेंद्र कुमार तिवारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू,एचडीएफसी के क्षेत्रीय सीएसआर मैनेजर वरुण कुमार के अलावे अनूप कुमार श्रीवास्तव,धन्जय कुमार,सोनू ठाकुर,परियोजना प्रबंधक शुभम उत्तम,परियोजना अधिकारी आकाश पात्रा,त्रिवेणी भगत,सुजीत उरांव सहित अन्य उपस्थित थे