सेन्हा-लोहरदगा: चौकनी ग्राम में ट्रैक्टर के चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की घटना स्थल पर हुई मौत सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस विदित हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु धरधरिया पथ पर चौकनी गांव के समीप मंगलवार को गोबर खाद गिरा कर लौट रहा ट्रैक्ट अनियंत्रित हो पक्की सड़क से नीचे खेत में कूद गया। जिससे सवार बालक को अंदरूनी एवं बाहरी गम्भीर चोट आने से घटने स्थल पर मौत हो गई। बताया जाता है कि डाडू धौठा टोली की ओर बिना रजिशटेशन नंबर के ट्रैक्टर जा रहा था। इस दरमियान अनियंत्रित हो खेत में जा घुसा जिससे अप्रिय घटना हुआ। मृतक बालक की पहचान अरु कदम टोली ग्राम निवासी रंथु उरांव के 12 वर्षीय पुत्र नितेश उरांव के रूप में किया गया। फिलहाल शव को पुलिस कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लोहरदगा भेज ट्रैक्टर को जप्त कर अग्रतर कारवाई चालक के विरुद्ध आरम्भ कर दिया गया। घटना की सूचना पर सेन्हा थाना प्रभारी अजीत कुमार एस आई साहेब कुंवर ए एस आई जमशेद खान दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच घटना का लिया जायजा।