हरिहरगंज/पलामू। राजद के महिला प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष कुशवाहा संगीता ने सफाई कर्मियों का दो साल का बकाया राशि भुगतान करने की मांग की है। इसे लेकर सफाई कर्मियों ने राजद नेत्री से गुहार लगाई थी। मंगलवार को सफाई कर्मियों के साथ राजद नेत्री नगर पंचायत कार्यालय में पहुंच कर अफसरों से बकाया राशि भुगतान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि 2021-22 और 2022-23 में 93 मजदूरों से काम करा कर मजदूरी नहीं दी गई यह गलत है। वहीं नगर प्रबंधक नजीमुल्लाह अंसारी ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय में संबंधीत सफाई कर्मियों का कोई भी रेकड़ उपलब्ध नहीं है। यह हमारे रीजन से पहले का मामला है।जब तक कोई रेकड़ नहीं मिलेगा भुगतान कैसे किया जा सकता है। उधर मजदूरों का कहना है कि बकाया मानदेय भुगतान के नाम पर सामुदायिक संगठन कर्ता विचित्रा मैडम ने सभी मजदूरों का मूल जॉब कार्ड जमा ले लिया था।
बावजूद इसके आज तक न तो बकाया मानदेय का भुगतान हुआ और ना हीं जॉब कार्ड वापिस किया गया। बरहाल सफाई कर्मियों का बकाया मानदेय नहीं मिलने से वे आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। इस मौके पर मुरारी प्रजापति, लाखो कुंवर, अंजू देवी, कमला देवी, लालो कुंवर, सारदा देवी, प्रमिला देवी, सरस्वती देवी, मनवा देवी,लीलावती कुंवर, दुर्गावती देवी, सीता देवी, लालती देवी, सविता देवी, देवंती देवी, अनिता देवी, जागेश्वरी कुंवर, दीप नारायण राम आदि सफाई कर्मियों के अलावे दीपक कुमार यादव और विरेंद्र यादव मौजूद थे