चतरा:-भारत मुक्ती मोर्चा के रास्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम व राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के रास्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विकाश पटेल के द्वारा घोषित 31दिसंबर को भारत बंद को लेकर मंगलवार को चतरा में भी तीन सूत्री मांगो को लेकर भारत बंद किया गया,मांगो में संसद में गृह मंत्री अमित साह द्वारा डा भीम राव अम्बेडकर के खिलाफ अपमान जनक बयान, ईवीएम मशीन से वोटिंग के विरोध एंव ओबीसी जाती की जनगणना नही कराने के विरोध चतरा बंद किया गया जिसका नेतृत्व रास्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पूनम यादव बि.भी.एम राज्य प्रभारी अशोक रजक ने किया। भारत बंद को लेकर संघठन के कार्यक्रताओ ने तपेज़ स्थित कुलु मोड़ पर 12 बजे इकट्ठा होकर रोड जाम कर दिए,इस दौरान हज़ारीबाग व चौपारण रोड तक़रीबन दो घंटा तक जाम रहा।सड़क के दोनों और गाड़ियों की लम्बी कतारे लग गई, सुचना पा कर चतरा सदर अंचलाधिकारी एंव प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रसासन के साथ कुलु मोड़ पहुंच कर संगठन के अधिकारियो से बातचीत कर जाम को हटाया।इस दौरान कुलु मोड़ पर बीजेपी आर एस एस के इसारे पर बाबा साहब का अपमान करना बंद करो, अमित साह शर्म करो, ओबीसी की जाती आधारित जनगणना करना होगा, जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिसेदारी,ईवीएम चोर है, चुनाव आयोग चोरो का सरदार है, जैसे कई नारे लगाए, साथ गृह मंत्री अमित साह का पुतला दहन किया गया।
इस सन्दर्भ में पत्रकारों से बात करते हुवे, रास्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष रबिन्द्र यादव ने कहाँ की आज देश का नेतृत्व आर एस एस और क्रिमनल लोगो के हाथो में है। देश की बड़ी आबादी का जाती समुदाय का जनगणना नहीं कराकर, पिछडो का हक़ मारा जा रहा है। राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के जिला संयोजक राजेश रवि ने कहाँ की देश की संसद में संबिधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर पर गृह मंत्री द्वारा अपमान जनक बयान देना अपमान है, अमित साह को माफ़ी मांगनी चाहिए, महिला मोर्चा के अध्यक्ष पूनम यादव ने कहाँ की वर्तमान केंद्र सरकार इवीएम के घोटाले से चुन कर आ रही है, आज इवीएम की वजह से वोट का वैल्यू शून्य हो गया है इवीएम बंद कर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाय। मौक़े पर धनेशर यादव,राजद नेता अरुण यादव,प्रदीप दास,अशोक दांगी, बी वी एम जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार, हिमांशु भारती आदित्य यादव,श्यामदेव मेहता समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।