चतरा:अखिल ब्रह्म कल्याण संघ न्यास के द्वारा लिपदा चतरा में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।अभिनंदन समारोह में चतरा सांसद काली चरण सिंह एवं चतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनार्दन पासवान के लिए किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सासंद काली चरण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक जनार्दन पासवान इस मौके पर उपस्थित थे । सभा के सभापति प्रवीणचंद्र पाठक नें कहां कि विप्र भवन का समुचित विकास और सफल संचालन हेतू आप अतिथीगण से अपेक्षा करता हूँ ।सचिव दुर्गा पाठक नें स्वरचित अभिनंदन पत्र संघ परिवार की ओर से सप्रेम भेंट किए तो वहीं अध्यक्ष संतन पांडेय ने भी अभिनंदन पत्र चतरा विधायक जनार्दन पासवान को सप्रेम भेंट किया गया।अभिनंदन समारोह में संघ के सचिव ने सांसद काली चरण सिंह को अभिनंदन पत्र एवं प्राकृतिक पुष्प गुच्छे सप्रेम भेंट की वही युगल किशोर पांडे नें पूजन सामग्री ,पंकज दुबे नें अंग वस्त्र एवं रविंद्र पांडे नें अतिथियों को भगवान परशुराम का प्रिय अस्त्र फरसा भेंट किया ।वहीं दूसरी ओर विधायक पासवान को अध्यक्ष संतन पांडेय ने माल्यार्पण कर अभिनंदन पत्र से स्वागत किया राजू शर्मा ने अंग वस्त्र, बीरबल पांडे ने सामग्री तो रविंद्र पांडे ने फरसा सप्रेम भेंट की ।
अखिल ब्रह्म कल्याण संघ न्यास लिपदा चतरा द्वारा प्रदत्त सम्मान से गदगद अभिभूत सांसद श्री सिंह ने कहा कि समाज का उत्थान के साथ विप्र भवन का विकास संबंधित कार्य यथासंभव किया जाएगा ।वहीं विधायक ने कहा कि आप सभी का प्यार आशीर्वाद सम्मान मुझे जो मिला है उसका मै ऋणी हूं ,मैं अपनी ओर से समाज के उत्थान के लिए उत्तरोत्तर विकास में महती भूमिका निभाऊंगा । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित तथा भगवान परशुराम के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजली के साथ-साथ आचार्यो के द्वारा मंत्रोचार एवं शंखनाद के साथ किया गया । सभा के सभापति प्रवीण चन्द पाठक तथा मंच संचालन विकाश चतुर्वेदी के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम को सफल संचालन में अखिल ब्रह्म कल्याण संघ न्यास के सचिव, अध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों अपनी अहम भूमिका निभाई।इसमें प्रमुख रूप से दुर्गादत्त पाठक , संतन पांडेय ,रविंद्र पांडेय, पंकज दुबे ,विकास चतुर्वेदी ,सुशील पाठक ,चिंतामणि पाठक, धीरेन्द्र शर्मा, अनिरुद्ध मिश्रा, पंकज मिश्रा, शिवदेव पांडेय, धर्मेन्द्र पाठक के साथ अन्य विप्रवर नें अपनी सहभागिता निभाई