चतरा गिधौर पुलिस ने रविवार को दो युवकों को बकरा चोरी के आरोप मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रुपिन गांव निवासी तुलसी यादव के घर से दो चोरों ने एक बकरे की चोरी कर शनिवार को भाग रहे थे। इसी बीच पंचायत भवन के समीप ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दिया था।खस्सी चोर गिद्धौर के पांडे टोला निवासी अवध दांगी का पुत्र पवित्र कुमार उर्फ बिट्टू दांगी व नीचे टोला निवासी राजू भुइयां का पुत्र शशिरंजन भुइयां है। दोनों चोरों ने अपाची बाइक से रुपिन गांव के तुलसी यादव के घर से बकरे को लेकर फरार हो गए।वहीं ग्रामीणों की तत्परता से भाग रहे चोरों को पंचायत भवन मंहडोरिया के समीप पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दिया।जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया था।पुलिस ने दोनों बकरे चोरों को रविवार को गिधौर थाना कांड संख्या 74/24 दर्ज कर जेल भेज दिया
![](https://jharkhandvani.com/wp-content/uploads/2024/12/a6c19201-1748-429a-9b6a-6e93485687ed-461x1024.jpg)