चतरा। पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह डमोल से सुभाष चौक, गांधी चौक पत्थलगड़ा एवं नोनगांव मोड तक रोड के किनारे ग्रामीणों द्वारा की गई कब्जा को हटाने को लेकर अंचलाधिकारी उदल राम ने चलाया जागरूकता अभियान। गाड़ी पर लोड़ीस्पीकर लगाकर क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों को की गई सूचित। साथ ही अपील की गई है की जो भी व्यक्ति सड़क के किनारे कब्जा किए है उसे अतः शीघ्र हटा ले। अन्यथा प्रशासन के द्वारा उसे हटाया जाएगा तो हटाने में जो भी खर्च होगी वह उन्हें देना होगा। साथ ही उदल राम ने बताया की किए गए कब्ज को हटाने के लिए दो दिन कि समय दी गई है। आगे उन्होंने ने बताया कि दिन प्रतिदिन सड़क के किनारे कुछ ग्रामीणों द्वारा लगातार कब्जा की जा रही थी। जिससे अवागमन करने में परेशानी हो रही थी। साथ ही साप्ताहिक बाजार के दिन सड़क पर वाहनों की जाम लग जा रही थी। जिसे देखते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है