जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन समिति के साथ किया बैठक

गोड्डा:जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई साथ ही वर्तमान में अस्पताल प्रबंधन से जुड़े कई कार्यों के प्रस्ताव के अलावा घटनोत्तर स्वीकृति हेतु विचार – विमर्श किया गया। समीक्षा के क्रम में सदर अस्पताल गोड्डा में सर्जरी के लिए आए मरीजों को एनेस्थीसिया के लिए एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रखरखाव योजना से लगाने का प्रस्ताव,सदर अस्पताल, का सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव, सदर अस्पताल में एक्स-रे मशीन क्रय का प्रस्ताव,सदर अस्पताल ,गोड्डा ओपीडी के बगल में शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था का प्रस्ताव व डीएमएफटी मद से सदर अस्पताल के द्वितीय तल में पावर ब्रेकअप हेतु सोलर प्लेट के लिए इलेक्ट्रिसिटी ब्रेकअप के लिए प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गई।उपायुक्त ने अस्पताल में सभी सुविधाएं दुरुस्त रखने एवं साफ सफाई दवा आदि के समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निमित्त संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।मौके पर सिविल सर्जन डॉ0 अनंत कुमार व एमओआईसी सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top