प्रसिद्ध कुमार, संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत बलरा के समीप सरसोत रोड बटाने नदी पर पुल निर्माण कार्य का हुसैनाबाद हरिहरगंज के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बुधवार को भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक श्री सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र के सभी गांवों में आम लोगों के हित में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाने का कार्य किया है। जबकि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुल, पुलिया, बिजली की समुचित सुविधा मुहैया कराने और जनकल्याणकारी कार्यों के प्रति समर्पित रहे हैं।वे जात पात की राजनीति से अलग हटकर हमेशा ही जमात की बात करते रहे हैं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, पप्पू सिंह, मनीष कुमार सिंह, रामवृक्ष मस्ताना, दिलीप सिंह उर्फ खुदी सिंह, प्रदीप सिंह, अरुण सिंह, शिवकुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, अवधेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे