यासिर अराफ़ात
पाकुड़ : (लिट्टीपाड़ा )प्रखंड अंतर्गत बाडू पंचायत के बड़ा मारगो में छ: गांव का जन समस्या को लेकर बैठक आयोजन किया गया, जिसमें जनसमस्या की सुध लेने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू शामिल हुए,मार्गो गांव के नोवेल मालतो ने बताया गांव में पानी की काफी समस्या है,आवास योजना से वंचित है, डिप बोरिंग भी चाहिए,ऊपर मार्गो के शिव लाल मालतो ने बताया ऊपर मार्गो में सड़क नहीं रहने के कारण स्वास्थ्य केंद्र नहीं,चापाकल नहीं, है आवास योजना से वंचित,हजार पूरा पहाड़िया टोला में सड़क नहीं रहने के बजह से चापकल नहीं है, जनमन आवास योजना,प्रधानमंत्री आवास सरकारी योजना से वंचित है, केसो टिकरी गांव के जोहान मालतो ने बताया पानी का समस्या है,चापाकल नहीं रहने के कारण,ओर सरकारी स्कूल चाहिए,छोटा मार्गो गांव के सुशीला मालतो ने बताई सड़क,पीने का पानी का समस्या है,आवास योजना से भी वंचित है, पूपा गांव के बामड़ी पहाड़ीन ने बताई सड़क नहीं रहने के वजह से चापाकल नहीं है,इसके वजह से पीने के पानी के लिए बहुत समस्या का सामना करना पड़ता हैं,यहां नाला,झरना का गंदा पानी पीने के लिए मजबुर होना पड़ता है,ओर सड़क नहीं रहने से सरकारी योजना जैसे जनमन आवास, अबुवाक आवास,प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है।ये सब समस्या सुनकर कर भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने ग्रामीणों से कहां मोदी जी ने केंद्र से जनता के विकास के लिए योजना का पैसा भेज रहा है,लेकिन राज्य में महा गठबंधन जेएमएम का नेतृत्व वाली सरकार है,ये सरकार जनता का विकास नहीं चाहती है,इसलिए राज्य में डबल इंजन का सरकार बनाए,ओर लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पार्टी को जिताने का कार्य करिए भाजपा पार्टी हर संभव इस क्षेत्र का विकास करेगी,बैठक में विचामहल मंडल उपाध्यक्ष कृष्णा मड़ैया,लिट्टीपाड़ा मंडल उपाध्यक्ष रामेशोल टुडू,भाजपा कार्यकर्ता शिव मुर्मू,हेलना मालतो,सोलोमा मालतो,चारलेश मालतो,मार्कुश मालतो, सुरजा पहाड़िया,सुलेमान मालतो और 300 की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित हुए