शहरपुरा शिव मंदिर में ब्रह्म ऋषि देवरहा बाबा का वैदिक रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना |

सिंदरी/धनबाद।रविवार को बड़ा शिवमंदिर शहरपुरा में ब्रम्हऋषि देवराहा बाबा का वैदिक रितिवाज के सांथ पूजा अर्चना किया गया।आचार्य अमरकांत झा द्वारा पूजा अर्चना करवाया गया।पूजा अर्चना के बाद पूड़ी सब्जी बुंदिया मीठा चटनी का भंडारा किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।बाबा विश्व प्रसिद्ध संत थे।दिगम्बर संत देवराहा बाबा के शिष्य १०००८ मुक्तेश्वरानन्द गिरी बाल योगी बरदानी बाबा के उत्तराखंड से आगमन पर सारा वातावरण भक्ति मय होगया।स्वामी जी ने कहा देवराहा बाबा के चरणों में देश विदेश के नामी गिरामी हस्तियों के सांथ पशु पक्षी सभी नतमस्तक होते थे।देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद,प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन,पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी,पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी, सरदार बूटा सिंह,अर्जुन सिंह, ब्रिटेन का राजा जार्ज पंचम इत्यादि प्रसिद्ध हस्तियां बाबा के शिष्य थे।देवराहा बाबा भक्तों के ऊपर हरदम दया करुणा आज भी करते हैं।भंडारा का आयोजन देवराहा बाबा सत्संग समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।आयोजकों में शम्भू सिंह, संकर सिन्हा,नरेश प्रसाद,उदय नारायण सिंह,मुन्ना पांडेय इत्यादि |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top