राजमहल/साहिबगंज।राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत योगीचक जयरामपुर उच्च विद्यालय सरकंडा में शनिवार को विश्व ध्यान दिवस छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने उत्सव के साथ मनाया।वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रणजीत कुमार सिंह शामिल हुए।जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासभा ने, जिसमें भारत सह-प्रायोजक रहा।जिसमे 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित किया गया।ध्यान लगाना एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे मन-मस्तिष्क को शांति मिलती है और सुकून का एहसास होता है. वहीडॉ रणजीत कुमार सिंह भू वैज्ञानिक सह प्राचार्य मॉडल कॉलेज राजमहल ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए खासतौर से ध्यान लगाया जाता है।ध्यान ना सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है बल्कि शारीरिक रूप से भी इसके फायदे मिलते हैं. आज विश्व ध्यान दिवस के दिन जानिए ध्यान लगाने से कई तरह से फायदा मिलता है. वही इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रुपेश कुमार चौरसिया ,संजय यादव ,सहायक शिक्षक सिकेश मंडल ,धनपत रजक , गोपाल कुमार , संजीव कुमार , संजय कुमार एवं गणेश सर आदि उपस्थित थे