पलामू: दुनिया भर में आज पहला विश्व ध्यान दिवस (वर्ल्ड मेडिटेशन डे) मनाया गया ।इस उपलक्ष में केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में विश्व शांति और सद्भाव के लिए ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सभी कैदियों ने एक साथ ध्यान किया। आर्ट ऑफ़ लिविंग की प्रशिक्षिका सीमा सहाय ने विश्व ध्यान दिवस मनाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी को उच्च स्तर के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य में ध्यान लाभान्वित करता है ।जब हम ध्यान लगाते हैं तो , हम अपने मस्तिष्क को शांत एवं विचारों को केंद्रित करते हैं और करुणा व सम्मान को जगाते हैं । दुरविचार को दूर कर समरसता की ओर अग्रसर होते हैं। जेल अधीक्षक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन केंद्रीय कारागार में होते रहने चाहिए जिससे कैदियों में सुविचार एवं सद्भावना उत्पन्न हो सके।