पतरातू पतरातू थर्मल स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्या विकास समिति के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक एवं समस्त आचार्यों की निगरानी में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में कक्षा तृतीय से द्वादश तक के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विद्या विकास समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है। प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि परीक्षा का उद्देश्य सभी छात्र छात्राओं को अपनी गौरवपूर्ण संस्कृति से परिचय करवाना है। हमारी संस्कृति से जुड़ी प्रत्येक बातें न केवल पुस्तकीय बल्कि वैज्ञानिक रूप से सिद्ध भी है। परंतु आधुनिक समय में हम अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं जिसका परिणाम सर्वविदित है। अपनी संस्कृति एवं राष्ट्र की वैज्ञानिकता से परिचित करवाना ही परीक्षा का मुख्य उद्देश्य है। दो घंटे तक चली परीक्षा में प्राचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक एवं समस्त आचार्य उपस्थित थे