राजमहल/साहिबगंज। राजमहल प्रखंड सभागार कक्ष में शुक्रवार को राजमहल प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी उरांव की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत राजमहल प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी मो०युसुफ व राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो०मारूफ समेत अन्य संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रबी कार्यशाला का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित प्रशिक्षको द्वारा उपस्थित जनसेवक,कृषक मित्र,किसानो को कृषि पद्धति, मिट्टी जांच,उर्वरक क्षमता सहित अन्य बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी |