पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार ने जिला भू-अर्जन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा कार्यालय के सभी रोकड़ पंजी का विस्तृत जांच की। रैयतों को भुगतान किए जाने वाली राशि एवं लंबित परियोजनाओं की जानकारी ली गई। उपायुक्त महोदय के द्वारा निर्देश दिया गया कि अमड़ापाड़ा अंचल अन्तर्गत मौजा चिलगो में पुनः निर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन में उपलब्ध कराए गए राशि का भुगतान संबंधित रैयतों को कल दिनांक 20 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक शिविर लगाकर भुगतान करेंगे। इसी प्रकार भूमि अधिग्रहण की परियोजना राजदाहा से फूलझिंझरी पथ चौड़ीकरण में तथा सिलमपुर -राधानगर परियोजना में शिविर आयोजित कर रैयतों में मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया गया। मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे।