साहिबगंज।जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त के निर्देशानुसार साहेबगंज कॉलेज स्थित कल्याण छात्रावास का निरीक्षण परियोजना निदेशक, ITDA, संजय कुमार दास एवं संजय कच्छप, पणन सचिव, क़ृषि उत्पादन बाजार समिति के द्वारा किया गया।निरीक्षण के दौरान हॉस्टल कैंपस मे पुस्तकालय निर्माण हेतु स्थल चयन किया गया और उपस्थित सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को जल्द से जल्द प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया ताकि यथा शीघ्र उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की जा सके।पुस्तकालय बनने से कॉलेज मे पढ़ने वाले और कल्याण छात्रावास मे रहने वाले जरूरतमंद विधार्थियों को पुस्तकालय का लाभ मिलेगी। छात्र अपने कोर्स की पढ़ाई के साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं की भी तैयारी कर सकेंगे। जहाँ जिला प्रशासन द्वारा समय- समय पर मार्गदर्शन और कैरियर सम्बन्धी कार्यशाला भी आयोजित की जा सकेगी।मौके पर सहायक अभियंता दिवाकर मिश्रा एवं तीनों हॉस्टल के छात्र नायक उपस्थित थे |