साहिबगंज। जिले से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मदरसा इस्लामिया छोटी कोदरजन्ना का हाल देखेंगे तो आप जानेंगे की झारखंड के शिक्षा का हाल क्या है अगर आप किसी पदाधिकारी से बात करेंगे तो वह बताएंगे की सभी सरकारी विद्यालय वह मदरसा एकदम चुस्त-दुरुस्त है परंतु हकीकत कुछ और ही बयां करती है वहां पर एक ही टीचर कार्यरत भी हैं अब जान लीजिए की एक टीचर हैं कर ही किया सकते हैं यह स्थिति महज मुख्यालय से 5-6 किलोमीटर दूर छोटी कोदरजन्ना की है दूरदराज और पहाड़ पर स्थित स्कूल का हाल तो भगवान भरोसे ही रहता है ना शौचालय की व्यवस्था है मकान भी जर्जर अवस्था में है कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है परंतु पदाधिकारी को कुछ पता ही नहीं रहता है |