विकाश योजनाओं में अनियमितता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी : ममता देवी
रामगढ़/गोला। गोला प्रखंड के नावाडीह पंचायत के सोनडिमरा उपस्वास्थ्य केंद्र में हो रहे चारहदिवारी निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक ममता देवी को दिया। जिसके बाद तत्कालीन विधायक ममता देवी ने कार्य स्थल पहुंची और हो रहे निमार्ण कार्य में घोर अनियमितता को देख काफी नाराजगी जताई और तत्काल उप विकास आयुक्त रामगढ़ को इसकी जानकारी दी और काम को रोककर जांच करने का आदेश दी तथा आगे निर्माण कार्य शुरू हो तो गुणवत्ता में सुधार लाने की बात कही। मौके पर प्रदीप महतो, गौरी शंकर महतो, दिनेश कुमार महतो, दिलीप कुमार, जितेन्द्र कुमार, सगीर अंसारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे