रामगढ़ /गोला। गोला प्रखंड के हरना गाँव में राज्य योजना अंतर्गत बिरसा बीज उत्पादन वितरण एवं फसल विस्तार योजना के तहत शतप्रतिशत (100%) अनुदान पर गेहुं , मसूर,मक्का एवं सरसों बीज का वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा के विधायक ममता देवी शामिल हुई। इस कार्यक्रम में विधायक ममता देवी के द्वारा दर्जनों किसानों के बीच में गेहूं, सरसों,मक्का एवं अन्य बीजों का वितरण किया गया। उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा कि मौसम के आधार पर हर हाल में किसानों को बीज मुहैया करा दिया जाएगा। हमारी सरकार किसानों के प्रति कटिबद्ध है किसानों के समस्याओं का समाधान करना ही सरकार की पहली प्राथमिकता रहेगी ।मौके पर उपस्थित गोला प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधा वर्मा, जिला परिषद सदस्य रेखा सोरेन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार,बरलंगा थाना प्रभारी अनंत प्रताप, बरलंगा मुखिया कांता देवी,पंचायत समिति सदस्य अंशु बेदिया,निर्मल महतो, गौरी शंकर महतो, सगीर अंसारी समेत सैकड़ों ग्रामीण और किसान भाई बहन शामिल थे।