सांसद विजय हंसदा के प्रयास से बाबूपुर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया

तीनपहाड़/साहिबगंज(उजाला)। तीनपहाड़ क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर ग्राम में राजमहल लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय कुमार हासदा के प्रयास से नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया। वही ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब हो गया था जिससे ग्रामवासियों को बहुत ही कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। लाइन नही रहने के कारण सैकड़ों परिवार अंधेरे में रहने को विवश हो गए थे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सांसद विजय हंसदा से किया।वही सांसद ने बिजली विभाग के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर तत्काल गांव में ट्रांसफर उपलब्ध करवाने की बात कही थी जोरविवार को सांसद के प्रयास से नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। वही नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों ने सांसद विजय हंसदा का आभार व्यक्त किया। मौके पर जेएमएम युवा नेता आकिब अनीस उर्फ विक्की, जनार्धन महतो, एजाजुल रिची, लोहा महतो, खाटूमल महतो,भुनेश्वर नोनिया, नरेश नोनिया, जहाज नोनिया, गुलाब महतो, संजय नोनिया, सैनकुमार महतो सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top