बरहेट/साहिबगंज।राज्य के मुख्यमंत्री सह बरहेट विधानसभा विधायक हेमंत सोरेन शनिवार को भोगनाडीह पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही साथ सिद्धू कान्हू चांद भैरव फूलों झानू प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन करेंगे।इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह बैरिकेड लगाया गया है। साथ ही साथ सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तेनाती की गई है।सिद्धू कान्हु चांद भैरव फूलों झानो परिसर में आकर्षक ढंग से सजाया गया है।वही मुख्यमंत्री जनसभा के तत्पश्चात परिसंपत्ति शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। वही प्रखंड विकास अधिकारी अंशु कुमार पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।वही कार्यक्रम स्थल के जगह-जगह मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वाहनों की रखरखाव के लिए पार्किंग बनाया गया है। सभी प्रकार की सुविधाओं को दुरुस्त कर ली गई है।