सिंदरी महाविद्यालय में फिट इंडिया वीक के तहत कबड्डी एवं दौड़ की प्रतियोगिता|

सिंदरी /धनबाद।शुक्रवार को फिट इंडिया वीक के चौथे दिन सिंदरी महाविद्यालय , सिंदरी में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 1 एवं यूनिट 2 के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 1 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीतू गौरव कुमार ने की। प्रतियोगिता में कुल चार टीम आमने-सामने प्रस्तुत हुए , जिसमें 2 टीम लड़कों की और 2 टीम लड़कियों की रही। प्रत्येक टीम में सात प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कबड्डी प्रतियोगिता का परिणाम फल घोषित करते हुए प्रो निशांत कुमार दुबे ने विजयी टीम की घोषणा कगुरुवार को हुए दौड़ प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियों के बीच आज प्रातः 10 बजे अंतिम दौड़ के उपरांत अंतिम तीन विजयी प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की गई।कार्यक्रम मे निम्नलिखित शिक्षकों की सहभागिता प्रशंसनीय रही – प्रोफेसर मनमोहन सिंह, डॉ विशु मेंघनानी, डॉ शर्मिष्ठा आचार्या , डॉ सुमिरन कुमार रजक, डॉ ममता कुमारी,डॉ अनुराधा दास ,डॉ रंजीत प्रसाद रजक, प्रोफेसर निशांत दुबे ,प्रोफेसर अंकित, प्रोफेसर पूजा, प्रोफेसर रमोला जोजो , डॉ शुभाशीष दत्ता, डॉ राजेश गुप्ता । इसमें छात्र-छात्राओं का उत्साह सराहनीय रहा। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सनत कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top