पाकुड़ : सदर प्रखंड पाकुड़ स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता मे सदर प्रखंड के सभी पदाधिकारीयों एवं कमियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाएं यथा अबुआ आवास, पोटो हो खेल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, बिरसा कूप संवंर्धन योजना, मानव दिवस, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लंबित सभी आवास को पूर्ण कराने निर्देश दिया गया। साथ ही मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पाकुड़ को वैसे सभी योजनाओं जो वर्षों से पेंडिंग पड़े हुए हैं उन्हें अविलंब पूर्ण कराने, मानव दिवस सृजन में प्रगति लाने तथा संबंधित पंचायत अंतर्गत चल रही कूप निर्माण एवं लंबित पोटो हो खेल मैदान सहित अन्य योजना को निर्धारित समय तक पूर्ण करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया।