लोहरदगा उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में मंगलवार क़ो जिला सहकारिता विकास समिति DC, DC की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में नौ बिंदुओं पर चर्चा की गई और निर्देश दिये गये। लैंप्स और पैक्स के कंम्प्युटराइजेशन का केंद्र प्रायोजित योजना की समीक्षा में चयनित लैंप्स का गो-लाईव करने की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। सभी पंचायतों में लैंप्स कार्यालय-सह-गोदाम के स्थिति की चर्चा की गई जिसमें 66 पंचायतों में से 38 पंचायतों में लैंप्स का अपना कार्यालय-सह-गोदाम उपलब्ध पाया गया। शेष जो भी छूटे हुए हैं उन्हें अंचल अधिकारी से संपर्क कर भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।सभी लैंप्स व पैक्स एवं व्यापार मंडल में कॉमन सर्विस सेंटर की सेवा एवं झारसेवा पर चर्चा की गई। इसी प्रकार सभी लैम्पस व पैक्स को पीएम किसान समृद्धि केंद्र के रूप में विकसित करने, नेशनल कॉपरेटिव डेटा बेस प्रविष्टि एवं उन्नयन करने, जिला के सभी पंचायतों में दुग्ध उत्पादन समिति व मत्स्यजीवी सहयोग समिति के गठन के स्थिति की समीक्षा की गई और निर्देश दिये गये। आज की बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड समिति अन्य उपस्थित थे