रामगढ़ विधानसभा की क्षेत्रीय भाषा खोरठा में शपथग्रहण लेकर झारखंडी अस्मिता का दिया परिचय

रामगढ़/गोला। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक ममता देवी ने विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन शपथग्रहण किया। शपथ प्रोटेम स्पीकर प्रो. स्टीफन मरांडी द्वारा दिलाया गया। विधायक ममता देवी ने खोरठा भाषा में शपथग्रहण कर झारखंडी अस्मिता का परिचय दिया। विधानसभा के कक्ष पर पहुँचकर सदन के अन्दर प्रवेश करने के पूर्व उन्होंने मत्था टेक कर सदन के अन्दर प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास एवं राज्य का समग्र विकास करना है। उन्होंने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने पूर्व की भाँति हमारे गठबंधन पर विश्वास जताते हुए प्रचंड बहुमत दी है। सरकार उनके विश्वास को टूटने नहीं देगी तथा जनहित के सारे कार्य अनवरत जारी रहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा जो कार्य अधूरे हैं उन्हें पुरा करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने एक बार फिर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का भरपूर प्रयत्न करूंगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top