महिलाओं की सुरक्षा हम सब की पहली प्राथमिकता– डालसा सचिव

साहिबगंज।सिद्धो कान्हू सभागार में को लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ अभियान का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का शुभ आरंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकार विश्वनाथ भगत के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने कहा कि लिंग आधारित हिंसा समाज के लिए एक अभिशाप है, जिसे हमें मिलकर खत्म करना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के प्रति हिंसा एक गंभीर समस्या है। जिसे हमें अपने समाज से मिटाना बहुत ज़रूरी है। वहीं उन्होंने कानूनी पाठ पढ़ाते हुए कहां की जितने भी आशा है लोग, महिला बच्चे बूढ़े के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार बना है वही जिन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है वह जिला विधि सेवक अधिकार के पीएलवी जो कि उनके गांव में मौजूद होते हैं उनसे संपर्क कर मौजूदा जानकारी लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव कार्यक्रम को संबोधित कर महिलाओं में एक बड़ा प्रयास लाने की बात कही जहां उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके खिलाफ कार्रवाई करना है।अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसमे सेमिनार, वर्कशॉप और जागरूकता आदि शामिल हैं।

वहीं मंच संचालन करते हुए बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी कहा कि सभ्य समाज में महिलाओं के प्रति हिंसा का कोई स्थान नहीं है आज महिलाएं स्वावलंबी है और समाज की मुख्य धारा में अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है।वही बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि भारत में महिलाओं के अधिकारों और उनसे सामाजिक आर्थिक राजनीतिक और सांस्कृतिक स्थिति में सुधार के लिए कई प्रयास हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद कई चुनौतियां और खामोशियां बनी है भारत में बालिकाओं की शिक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में आज भी लड़कियों की स्कूल छोड़ने की दर अधिक है उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी अभी पुरुषों की तुलना में कम है वहीं उन्होंने इस स्पॉन्सरशिप आदि योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी।इस अवसर पर बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण हेतु शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव ने सभागार में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं ,चाइल्ड हेल्पलाइन, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पुलिस पदाधिकारी को शपथ दिलाया कि हर हाल में हम बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे।मौके पर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य बबीता कुमारी, हेमलता पटेल ,बाल कल्याण समिति के सदस्य सुधा कुमारी, दिनेश शर्मा, सभी बाल मित्र, थाना प्रभारी,जेएसएलपीएस से प्रिया ज्योति, एक्सआईएसएस से सुभाजित चंद्र, मंथन से नाहिद प्रवीण, शबनम प्रवीण, आराधना मंडल, रंजीत कुमार ,अंशु मालाकार, चाइल्डलाइन के मोहम्मद इकबाल अंसारी, अवधेश कुमार,सुमन कुमार ,सेविका महिला सहायता समूह, आदि मौजूद रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top