साहिबगंज।जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती के द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई।उपायुक्त ने प्रधान आदर्श योजना अंतर्गत कार्यों की जानकारी ली वहीं बताया गया कि प्रधान आदर्श योजना अंतर्गत 19 गांव को चयनित किया गया है जिनमें उपायुक्त ने निदेशित करते हुए बीडीपी तैयार करने को कहा गया।उन्होंने पीभीटीजीएस सर्वे की जानकारी ली। जहां बताया गया कि पीभीटीजीएस सर्वे का कार्य किया जा रहा है। पीभीटीजीएस सर्वे के दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए को निर्देशित किया गया कि वह भौतिक सत्यापन अवश्य करें।वहीं उपायुक्त ने कल्याण विभाग के द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में योजना अंतर्गत किये गए कार्यों कि जानकारी ली जिनमें स्वास्थ्य से संबंधित, माॅडलर रसोई घर निर्माण, को लेकर निदेश दिए ।उपायुक्त ने बिरसा मुंडा आवास योजना, बकरा विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव, JE, AE, उपस्थित थे