*तीनपहाड़/साहिबगंज। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र मे हथियार के बल पर छिनतई के वरदात को अंजाम देने वाला मामला प्रकाश मे आया था। घटना तीनपहाड़ थान क्षेत्र के लालबन बाईपास में हुई थी। रविवार संध्या बाबूपुर गाँव के दो युवक से हथियार के बल से छिनतई हुई। छिनतई की घटना से लोगो में दहशत का माहौल था। पुलिस ने लूट पाट मामले में कानूनी प्रकिया करने के बाद एक युवक को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना प्रभारी मोहम्मद शाहरुख ने कहा कि गिरफ्तार युवक छोटा हरचंदपुर के विशाल कुमार मंडल नामक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य युवको छापेमारी कर बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।इस को लेकर तीनपहाड़ थाना कांड संख्या 62/ 24 धारा 304(2) BNS दर्ज की गई है