सतीश मार्बल भगैया में 10 अज्ञात अपराधियों ने हथियार से लैश होकर लूट की घटना को अंजाम देने में हुए नकाम

मंडरो/साहिबगंज।मिर्जाचौकी-भगैया मुख्य सड़क के किनारे इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी मेहदी पोखर में संचालित सतिश मार्बल में मंगलवार मध्य रात्रि समय लगभग 12:48 बजे 10 नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने हथियार से लैश होकर घर में प्रवेश कर लूट की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। इधर घटना की सूचना शोरूम के मालिक सतीश जायसवाल ने मोबाइल फोन से इशीपुर बाराहाट थाना की पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी पुलिस जवान के साथ पहुंचे और घटना की बारकी से जांच में जुट गए हैं। इसीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहंदी पोखर स्थित मार्बल दुकान में मंगलवार के रात अज्ञात अपराधियों द्वारा ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया भीतर का दरवाजा तोड़ने के दौरान गृह स्वामी जग गए एवं अपने सहयोगियों को फोन कर बुलाया एवं इसीपुर थाना को भी जानकारी दी ग्रामीणों को देखते हुए अपराधी निकल पड़े इस संबंध में मार्बल दूकान मालिक सतीश भगत ने बताया कि आठ एवं नौ के संख्या में लोग हथियारबंद मेरे दुकान में रात्रि 12:00 बजे के बाद आगे का दरवाजा तोड़कर घुस गए एवं मुख्य दरवाजा तोड़ने लगे इसकी सूचना मैंने अपने मित्र बंधु एवं सहयोगियों को फोन पर बतायाउन लोगों को आते देख अपराधी दुकान छोड़कर निकल गए,इस संबंध में सतीश भगत ने ईशीपुर पुलिस इंस्पेक्टर विकास कुमार को बताया कि हम व्यवसायी है, हमें सहियोग की जरूरत है रात्री गस्ती होनी चाहिए यह घटना पहली बार है, थाना पुलिस इस मामले की गहन छानबीन में जुटी है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top