पाकुड़ : अधिवक्ता लिपिक संघ के द्वारा अधिवक्ता लिपिक संघ के दो सदस्य देवीलाल मुर्मू बीते दिनांक – 30 11.24 शनिवार को रात्रि 9:00 बजे , स्वर्गवास हो गए वहीं क्रिस्टम मरांडी का सोमवार दिनांक – 02.12.2024 को दिन 11: 00 स्वर्गवास हो गया जिसको लेकर अधिवक्ता लिपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव के अध्यक्षता में अनुमंडल न्यायालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया तथा दोनों सदस्यों देवीलाल मुर्मू एवं कक्रिस्टम मरांडी के निधन पर संघ के सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखा वहीं संघ के वरीय अधिवक्ता लिपिक तपन कुमार बनर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देवीलाल मुर्मू एवं क्रिस्टम मरांडी के दिवंगत आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करे । और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे। सभी सदस्यों ने भारी-बड़ी श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा जिसमें संघ के कोषाध्यक्ष कैलाश कुमार केवट उपाध्यक्ष सुजीत विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित थे।