राजमहल विधायक एमटी राजा ने मंगलहाट क्षेत्र का किया दौरान,लोगों ने फूल माला पहनाकर किया भव्य स्वागत

राजमहल/साहिबगंज।राजमहल के माननीय विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने सोमवार को मंगलहाट से सुकसेना होते हुए लालमाटी मखानी बेलदारचक तक आम लोगों से मुलाकात कर लोगों को उन्हें विधायक चुने जाने पर धन्यवाद दिया है. विधायक ने कहा कि आज यदि वे विधायक बने हैं तो इसका श्रेय आम जनता को जाता है, जिन्होंने उसे इस लायक समझा है. उनका प्रयास होगा कि सभी 383 बूथों से जुड़े लोगों को विधायक होने का सेवा कर सके. जनता ने उन्हें भारी मतों से चुनाव जिताया है. इसका मतलब स्पष्ट है कि जनता ने उसे अपना पूर्ण समर्थन दिया है. जनता के इस विश्वास को वे टूटने नहीं देंगे. विभिन्न गांवों के आम लोगों ने जगह-जगह पर विधायक एमटी राजा का स्वागत तिलक व आरती उतार कर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष घीसू शेख, प्रखंड युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास यादव, विशु्त्री उपाध्यक्ष सुदर्शन पासवान, दुर्गा प्रसाद मंडल, सुभाष चंद्र दास, सुरेश मंडल, प्रकाश मंडल, श्रवण मंडल, गोपाल मंडल, जीतू यादव, रामदेव मंडल, वासुदेव मंडल, जेएमएम के पंचायत अध्यक्ष लालू यादव, बुद्धदेव मंडल विकास मंडल रोहित मंडल संतोष मंडल, रवि मंडल, अन्य दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top