उधवा/साहिबगंज।उर्दू मध्य विद्यालय इंग्लिश में कक्षा छठा से आठवीं तक के सभी बच्चों के बीच प्रधानाध्यापक निपेन दास व अन्य शिक्षकों ने संयुक्त रूप से बैग का वितरण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक निपेंद्र कुमार दास ने कहा की सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा सभी बच्चों को इसलिए बैग उपलब्ध कराया है ताकि उसमे पुस्तक आदि लेकर विद्यालय पहुंचकर अध्ययन का कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि बैग वितरण से बच्चों के बीच शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी। सरकार की यह योजना बेहद प्रशंसनीय है। कहा कि सभी नियमित बैग लेकर विद्यालय पहुंचें। बेहतर तरीके से अध्ययन का कार्य करे। कहा कि विद्यालय सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में गंभीर है। उन्होंने बच्चों के बीच संदेश देते हुए कहा कि बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की जरूरत है। विद्यालय में जो टास्क दिया जाता है उसे घर में अवश्य पूरा करे। यदि पढ़ने व समझने में कोई दिक्कत होती हो तो दूसरे दिन विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों से आवश्यक सुझाव लें। यदि शिक्षकों के बताए रास्ते पर चलेंगे तो निश्चित रूप से उन्नति होगी। इधर बैग पाकर बच्चे काफी उत्साहित थे। मौके पर इकबाल आलम, नेहरूल इस्लाम, मुख्तार आलम, इमरान अंसारी, अल्ताफ हुसैन (लाल), शमीमा खातून, सद्दाम हुसैन, गौरंगों बिस्वास, मोजहरुल, लाल मौजूद थे।