तीनपहाड़ के चर्चित व्यवसाई को दिनदहाड़े दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

बहुत जल्द अपराधी होंगे सलाखों के पीछे :- बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल

तीनपहाड़/साहिबगंज। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत झपाई पुल के समीप लालबन रोड पर दो अज्ञात अपराधियों ने सोमवार के दिन मंडल कोच बस व पेट्रोल पम्प के मालिक शालिग्राम मंडल को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही तीनपहाड़ थाना पुलिस घटना स्थल पहुँच कर घायल व्यक्ति शालिग्राम मंडल को ईलाज के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने शालिग्राम मंडल को मृत घोषित कर दिया। वहीं दलाही गांव निवासी शालिग्राम मंडल रोज की तरह तीनपहाड़ अस्थायी बस स्टैंड गए उसके बाद अपने पेट्रोल पंप से लाखों रुपए नगद लेकर भारतीय स्टेट बैंक पररिया जाने के लिए निकले ही थे कि रास्ते में घात लगाकर बैठे दो अपराधियो ने गोली मार दिया जिससे वह रोड पर गिर गए। गोली लगने के बाद शालिग्राम मंडल को देखने के लिए भीड़ जुट गई। इस घटना की सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शालिग्राम मंडल को उठा कर इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल राजमहल ले जाया गया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ,तीनपहाड़ थाना प्रभारी मो शाहरुख, राधानगर थाना प्रभारी नितेश पांडे ,तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने में जुट गए। इस संबंध में बरहरवा एसडीपीओ ने कहा कि घटना का जांच की जा रही है। सूचना मिली है कि प्रतिदिन की भांति आज का कलेक्शन लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे, जिसे अपराधियो द्वारा गोली मारकर पैसा छीन लाया गया और अपराधी फरार हो गया। बहुत ही जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top