साहिबगंज। शहर के रेलवे जनरल इंस्टीच्यूट मैदान में नागरिक मंच की एक बैठक रामसुरेश यादव की अध्यक्षता में हुई।बैठक में सर्वप्रथम राजमहल विधानसभा की समस्त जनता का आभार प्रकट किया गया कि राजमहल विधानसभा चुनाव में हिंदू मुसलमान ना करके चुनाव में सभी ने बढ़कर भाग लिया।बैठक में कई प्रस्ताव पारित कर निर्णय कि साहिबगंज जिले से काला कानून खासमहल समाप्त कराने को लेकर राजमहल विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक एम टी राजा से मांग की जायेगी कि मुख्यमंत्री से पहल कर खासमहल को समाप्त कराने का कार्य करें,वही साहिबगंज की जर्जर सड़क और प्रतिदिन जाम को लेकर साहिबगंज उपायुक्त से एक शिष्टमंडल मिलकर साहिबगंज नगर के तालबन्ना घोड़मारा पुल से पूर्वी फाटक होते हुए सुभाष चौक तक की सड़को का निर्माण व जाम से निजात दिलाने की मांग की जाएगी।बैठक में ललित स्वदेशी मुरली धर तिवारी,जनार्दन प्रसाद साह,दीपनारायण पासवान,गोपाल चौखानी,भानु प्रताप सिंह,कालू यादव,राजेंद्र प्रसाद साह,अभिक्रम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।