लोहरदगा मे यूनाइटेड स्पोर्ट्स ने यूथ सेंटर को पांच विकेट व CTC ‘C’ ने कुडु एलेवन को 8 विकेट से किया पराजित।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग के ग्रुप बी में शनिवार क़ो दो मैच खेले गए । यूथ सेंटर को यूनाइटेड स्पोर्ट्स ने 5 विकेट से पराजित किया तथा सीटीसी ‘सी’ ने कुडु एलेवन को 8 विकेट से पराजित किया। स्थानीय बलदेव साहू महाविद्यालय के मैदान में टॉस जीतकर पहले मैच में खेलते हुए यूथ सेंटर की टीम 30 ओवरों में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।टीम की ओर से जयप्रकाश ने 58 तथा प्रखर ने 25 रन का योगदान दिया । यूनाइटेड की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित मिंज ने 5 विकेट तथा अभिषेक कुमार ने 4 विकेट लिया। जवाबी पारी में यूनाइटेड की टीम ने 28.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर मैच को जीत लिया ।यूनाइटेड की ओर से अविनाश मिश्रा ने 55 रन, सत्यम कुमार ने 17 रन तथा विनीत अभिषेक ने 21 रन का योगदान दिया।

यूथ सेंटर की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रखर ,आर्यन, शिखर,तथा परवेज को एक-एक विकेट लिये।दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए कुडू एकादश की टीम 21.5 ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।विशेष कुमार ने 21 तथा निखिल कुमार ने 31 रन का योगदान दिया सीटीसी ‘सी’ की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभय कुमार यादव ने तीन विकेट, अभिमन्यु यादव ने दो विकेट तथा केसर इमाम ने दो विकेट लिया । जवाबी पारी खेलते हुए सीटीसी ‘सी’ की टीम 15.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच को जीत लिया ।टीम की ओर से श्लोक झा ने 37 ,शुभम कुमार ने 41 और अंशुमान ने 33 रन का योगदान दिया ।कुडु एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए विशेष कुमार तथा शुभम प्रसाद ने एक-एक विकेट लिया।इसके पहले मैच का विधिवत उद्घाटन लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर दास गुप्ता ,कोषाध्यक्ष नेयाज मलिक ,बी एस कॉलेज के प्रोफेसर शशि गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर अमित कुमार जयजीत चौबे आदि उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top